प्रिया की शादी एक ऐसे हालात में तय हुई थी, कि उसके पास हाँ करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था| उसके पिता ने अपने जीवन के अंतिम क्षण में उसका हाथ अंश के हाथ में दे दिया था| प्रिया की माँ बचपन में हीं गुज़र गईं थीं| प्रिया के पास सिवाय अंश के अपना कोई नहीं था|
अंश प्रिया से लगभग 13 साल बड़ा था| प्रिया को अपनी ज़िन्दगी बेहद बुरी और नीरस लगने लगी थी| उसकी पढ़ाई भी बीच में हीं रुक गई थी| पर अंश ने कभी – भी प्रिया पर किसी प्रकार का दबाब नहीं बनाया|
एक दिन प्रिया ने अंश से कहा,”मुझे आगे की पढ़ाई पूरी करनी है| मैं फैशन डिजाइनिंग करना चाहती हूँ”| अंश वहां से चुप-चाप निकल गया| प्रिया का चेहरा मायुस हो गया| रात को जब अंश लौटा तो अपने साथ उसने कॉलेज का फॉर्म ले कर आया और प्रिया के हाथों में दे दिया|
प्रिया ने तैयारियाँ कि, उसे हमेशा अपने कामों के लिए बाहर जाना होता था| जिसके लिए अंश ने उसे गाड़ी सिखाई और आत्मनिर्भर भी बनाया| प्रिया को अपने प्रेजेंटेशन के लिए मॉडल की जरुरत थी, और उसने अपना मॉडल अंश को बनाया| वह अंश को नए-नए तरीके के कपड़े पहनाती| अंश भी अपने ऑफिस के खाली समय में मॉडल्स के पोज़ देखता और सीखने की कोशिश करता| उन दोनों की सोच भी अब एक दूसरे को लेकर बदल रही थी|
कुछ समय बाद प्रेजेंटेशन देने का दिन भी आ गया| प्रिया ने अपनी प्रेजेंटेशन दी जिसमें अंश को उसने अपना मॉडल बनाया था| सब कुछ अच्छे से हो गया और सबको अब अपने रिजल्ट्स का इंतजार था| प्रिया का सिलेक्शन हो गया और नाम लिखवाने के लिए तुरंत एक लाख रूपए चाहिए थे| ये सुनकर प्रिया मायुस हो गई, कि इतने पैसे तुरंत कहाँ से आएंगे| अंश ने तुरंत अपने पास से चेक निकला और प्रिया के तरफ आगे बढ़ा दिया| अंश ने कहा,”मुझे विश्वास था कि तुम्हारा सिलेक्शन जरुर होगा और मैंने यहाँ की फीस पहले ही पता कर ली थी”| प्रिया ने अंश को गले लगा लिया|
एक रात जब अंश और प्रिया बाहर बैठे थे,तब अंश ने प्रिया से कहा,”हमारी शादी विपरीत परिस्थितियों में हुई थी”| मैं ऐसे भी तुमसे 13 साल बड़ा हूँ| हमारा कोई मेल नहीं है| तुम मुझसे तलाक ले लो| मेरा फ़र्ज़ था, तुम्हें तुम्हारे पैरों पर खड़ा करना, अब तुम अपनी जिंदगी जियो”| प्रिया ने कहा,” मैं आज जो कुछ भी हूँ आपके वजह से हूँ| आपने मेरे सपनों को अपना सपना माना और उसे पूरा किया| भले हीं हम में उम्र का अधिक फासला है, पर मैं अब आपसे प्यार करने लगी हूँ| आपसे बेहतर इंसान मुझे कभी नहीं मिलेगा”| “प्यार उम्र नहीं देखता समर्पण और भाव देखता है”| दोनों ने एक दूसरे को देखा और गले लगा लिया|